हादसों का हाईवे, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत,नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर।

प्रतापगढ। पीपलखूंट नेशनल हाइवे 56,कडबलिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से 36 वर्षीय देवीलाल पुत्र गंगा मईडा की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जून की शाम करीबन 7 बजे के आस पास मृतक देवीलाल पीपलखूंट बाजार में पैदल घरेलू किराना का सामान लेने गया था वापिस आते समय उसी के घर के सामने प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा की और आते हुए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे की वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आस पास के लोगो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलखूंट ले जाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने जांच के बाद देवीलाल को मृत घोषित कर दिया। इस मामले के संबंध में पुलिस थाना पीपलखूंट में रिपोर्ट दी गई हे, जिस पर थाना अधिकारी कमल चंद ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शूरू कर दिया हे।

पांच बच्चो के सर से उठा पिता का साया

मृतक देवीलाल के कुल पांच छोटे छोटे बच्चे हे।किसान और मजदूरी का कार्य कर घर चलाने वाले देवीलाल के मरने के बाद बच्चो के सर से पिता का साया चला गया ,आर्थिक स्थिति से गरीब हे और कोई और कमाने वाला नही होने से मुसीबत बढ़ गई।

हादसों का हाईवे

नेशनल हाईवे 56 को हम अगर हादसों का हाईवे कहे तो भी कोई दोहराई नही हे,आए दिन पीपलखूंट क्षेत्र में सड़क हादसे होते रहते हे,सड़क अतिक्रमण होने के कारण भी हादसे हो रहे हे,किंतु प्रशासन देख कर भी अंजान है।