Voice of Pratapgarh News ✍️ एजाज अहमद।
प्रतापगढ़। जिले के धरियावद नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय ने धरियावद नगर पालिका की अव्यवस्थाओं बाबत अधिशासी अधिकारी धरियावद को धरियावद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया जिसमें धरियावद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त हैंडपंप खराब एवं जर्जर स्थिति में है जिनको तुरंत प्रभाव से जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।
धरियावद क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे हुए हैं नालियों की सफाई नियमित नहीं की जा रही है बरसात का मौसम आने से नालियों में जमा गंदगी बाहर आ रही है जिससे मौसमी बीमारीया फैलने का बहुत अंदेशा है कचरा संग्रहण भी समय पर नहीं हो रहा है लोग कचरे का ढेर लगाकर उसमें आग लगा देते हैं जिससे वायु प्रदूषण बहुत अधिक हो रहा है वार्डों में समय पर ट्रैक्टर नहीं आ रहा है।
धरियावद नगर में वार्ड नंबर 12 प्रकाश दोषी गांधीनगर के मकान के पीछे जो नाला बना उसकी सफाई विगत पांच वर्षों से नहीं हुई है जिससे मौसमी बीमारियां होने से बीमार होने की संभावना बहुत अधिक हो गई है।
धरियावद नगर में हाई माक्स लाइट लगी हुई है वह काफी समय से बंद पड़ी हुई है उन्हें तुरंत चालू करवाया जाए
धरियावद नगर में हर चौराहे पर विधायक मद से कैमरे लगे हुए थे उक्त कैमरे काफी लंबे समय से बंद पड़े हैं तो आप जल्द से जल्द कैमरा को चालू करवाए जिससे कि गांव में चोरी होने पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों को उन सामाजिक तत्वों को ढूंढने में राहत मिले।
नगर पालिका में सभी प्रकार की समिति का गठन करवाया जाए धरियावद के समस्त वार्डों में टूटी सड़कों व नालियों की मरम्मत कि जाए। धरियावद नगर के लोगों का पट्टे संबंधित जो भी समस्या और उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।
