राष्ट्रीय मानवाधिकार एन्ड एंटी करप्शन मिशन संगठन प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्ति पत्र व सम्मान समारोह हुआ आयोजित

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह।

बाकीर हुसैन अब्बासी को जिला प्रतापगढ़ की नियुक्ति पत्र देकर किया जिला अध्यक्ष नियुक्त

प्रतापगढ़। जिले के धरियावद नगर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एन्ड एंटी करप्शन मिशन संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी सैयद एजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सी पी आर्य के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति जारी हुई।
जिले के धरियावद क्षेत्र में सीके रिसोर्ट में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इस समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सीपी आर्य प्रदेश संगठन महासचिव राजेंद्र पंवार, प्रदेश महासचिव शमशाद रंगीला ने बतौर अतिथि के रूप में भाग लिया साथ ही क्षेत्रीय विधायक थावरचंद मीणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का आयोजन कवि शेखर आजाद द्वारा भगवान गणेश की वंदना करते हुए आरंभ किया व साथ ही बाबा भीमराव अंबेडकर की छवि पर माल्यार्पण कर दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शुरुआत में बतौर अतिथि विधायक थावरचंद मीणा, संगठन प्रदेश अध्यक्ष सीपीआर्य, संगठन प्रदेश महासचिव राजेंद्र पंवार, प्रदेश महासचिव शमशाद रंगीला, प्रदेश मीडिया प्रभारी सैयद एजाज ने बतौर स्टेज की शान बढ़ाई व संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा फूलमाला पाग पहना कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया तत्पश्चात राजेंद्र पवार द्वारा संगठन की गतिविधियों को साझा किया कि संगठन में जुड़कर किस तरह समाज सेवा कर सकते हैं। आम जन तक अपनी बात को रखा वहीं क्षेत्रीय विधायक थावरचंद मीणा ने अपने शब्दों में संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन हमेशा तत्पर सेवा में रहता है पर्यावरण के हित के कार्य वृक्षारोपण समाज हित व रक्तदान में हमेशा अपनी सेवाएं दे रहा है वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपीआर्य ने संगठन की कार्यशैली पर प्रकाश डाला संगठन की शुरुआत कब हुई कब राजस्थान की कमान अपने पास आयी साझा किया कमान आने के बाद कई ऐसे कार्य संपूर्ण राजस्थान में किया जिसकी बदौलत संगठन को मजबूती मिली आगे अपनी बात को रखते हुए कहा कि संगठन संपूर्ण राजस्थान के जिलों में पदाधिकारी द्वारा निस्वार्थ भावनाओं से आमजन को सेवाएं दे रहा है संगठन द्वारा समय-समय पर कई कार्य किए जा रहे हैं जिसकी बदौलत आमजन का जुड़ाव और लगाव बढ़ता जा रहा है।
अतिथियों के मार्गदर्शन के बाद बाकिर हुसैन अब्बासी का अतिथियों द्वारा फूलमाला साफा पहनाकर संगठन में स्वागत किया व साथ ही नियुक्ति पत्र देकर प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष की कमान सौपी तत्पश्चात यूथ जिला अध्यक्ष दीपक कुमावत की भी नियुक्ति जारी कर यूथ जिला अध्यक्ष की कमान सौपी इसी दौरान संगठन मैं अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी को संगठन का प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मान किया जिसमें प्रदेश महासचिव शमशाद रंगीला व प्रदेश मीडिया प्रभारी सैयद एजाज को पर्यावरण प्रेमी सेल्फी विद ट्री अवार्ड से नवाजा व साथ ही संगठन का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया वही प्रतापगढ़ जिले के महिला जिला अध्यक्ष हुलासीदेवी माली धरियावद महिला ब्लॉक अध्यक्ष फिरदौस बानो मनोज कुमार कोठारी हेमंत सालवी सैयद मुबाशिर को संगठन में अच्छा कार्य करने पर संगठन के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया साथ ही संगठन के ब्लड यूनिटी प्रतापगढ़ टीम से धर्मेंद्र पाटीदार दीपक कुमावत कन्हैया लाल पाटीदार को भी संगठन के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया व साथ ही भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष सत्तार फौजदार व मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शरीफ मोहम्मद को भी प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
साथ ही क्षेत्र के पत्रकार दिलीप कुमार कोठारी, इरफान पठान, जुबेर अहमद, विक्रम कोठारी, प्रवीण सिंह कोठारी को भी संगठन की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही क्षेत्र के समाज के प्रभुत्वजन प्रताप मेहता प्रदीप कुमार कोठारी रमेश कोठारी हाजी अल्लाह बख्श डॉ अभिमन्यु वशिष्ट यूनुस शेख बंटी को भी संगठन द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट करके सम्मानित किया।
साथ ही भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक थावरचंद मीणा के तत्वाधान में कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एन्ड एंटी करप्शन मिशन संगठन के पदाधिकारी सीपीआर राजेंद्र पंवार शमशाद रंगीला सैयद एजाज बाकीर हुसैन अब्बासी हुलासी देवी माली फिरदौस बानो का फूलमाला साफा शॉल दे कर सम्मानित किया।
साथ ही क्षेत्र के व्यापार संगठन द्वारा भी जाकिर हुसैन अब्बासी को माला पहनाकर जिला अध्यक्ष बनने बधाईयां दी ततपश्चात संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सीपीआर्य द्वारा सभी को सपथ दिलाई गई सपथ के बाद कार्यक्रम का समापन बाकिर हुसैन अब्बासी के द्वारा आभार व्यक्त कर के किया साथ ही डॉ अभिमन्यु वशिष्ठ द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस आयोजन में क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।