Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह।
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 जून को किया जा रहा है। इसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त अभ्यार्थियों को वर्चुअली माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भैरूलाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 जून 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा दिसम्बर 2023 से अब तक नियुक्त एवं 28 जून 2024 तक नियुक्ति पाने वाले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कार्मिकों का स्वागत एवं विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया जाएगा। कार्मिक विभाग द्वारा प्रतापगढ़ जिले के 07 विभागों के 444 नव नियुक्त कार्मिकों की सूची प्राप्त हुई है जो कि कार्यकम में भाग लेंगे।
