एफजेड बॉक्स क्रिकेट अकादमी का हुआ उद्घाटन

Voice of Pratapgarh News ✍️ किशोर कुमार छाबड़ा 

प्रतापगढ़। कृषि उपज मंडी के पीछे गबाजी का बाडा स्थित एफजेड बॉक्स क्रिकेट अकादमी का 11:53 मिनट पर बोहरा समाज के आमीन के करकमलों द्वारा उद्घाटन हुआ। यह एफजेड बॉक्स क्रिकेट प्रतापगढ़ जिले का प्रथम 9000 स्क्वायर फीट पर बना हुआ है इसके संचालक ताहा चश्मा वाला एवं अब्बास चश्मा वाला है। 1 वर्ष पूर्व यह एकेडमी खोली गई थी जिसमें करीब 25 से 30 बच्चे भाग ले रहे हैं इस बार मल्टीपरपज फुटबॉल व क्रिकेट के लिए भी खोला गया है जिसमें हर उम्र के बच्चे हर समय ग्रुप बनाकर आ सकते हैं। इस आयोजन में समाज के नामी गिरामी लोग उपस्थित थे।