सेशन कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज,अभियुक्तों को भेजा गया जिला कारागृह

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर।

प्रतापगढ़‌। थाना पीपलखूंट पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार दो भाईयो को किया था गिरफ्तार। पीपलखूंट पुलिस ने कार पार्किंग के समय रिवर्स में लेते समय कार के स्कूटी से टकराने पर दो युवकों के द्वारा कार चालक पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सेशन न्यायालय प्रतापगढ़ पेश किया गया।
आरोपी वर्धमान एवं महेश की ओर से जमानत की याचिका लगाई गई थी जिसे सेशन कोर्ट न्यायाधीश ने खारिज कर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया हे।