Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोल में ग्रामीण विकास ट्रस्ट व क्रिसिल फाउन्डेशन के तत्वाधान में ‘मैं प्रगति प्रोग्राम ‘ के दौरान वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे
ग्रामीण विकास ट्रस्ट से जिला परियोजना प्रभारी विमल चौधरी ओर फिल्ड ऑफिसर उर्मिला मीना ने वित्तीय साक्षरता के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और लक्ष्य,आमदनी, खर्च, बचत निवेश के साधन , कर्ज, बीमा , पेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यूको बैंक बीसी मोनू सैनी ने बैंक की योजनाओ के बारे में जानकारी दी और सभी को योजनाओ से लाभ लेने के लिए कहा, ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओ की जानकारी दी इस दोहरान फील्ड ऑफिससर पूजा कँवर ,सरपंच घासीराम ,वार्डपंच नीरू देवी क्रिसिल सखी पिंकी देवी सैनी अन्य सैकडो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे। सीएफएल सेंटर मैनेजर विष्णु शर्मा ने भी बैंकिंग योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया।
