मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में राज्य में लगभग 20 हजार , प्रतापगढ़ जिले में 444 कर्मिको को मिली नियुक्ति

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में राज्य में लगभग 20 हजार , प्रतापगढ़ जिले में 444 कर्मिको को मिली नियुक्ति , नव नियुक्त कार्मिकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

जयपुर/प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित एवं उत्कृष्ट राजस्थान बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका होगी। राजकीय सेवाओं में युवाओं को प्रदेश व समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा करने एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतर रही है और उन्हें सरकारी नौकरियों के सुनहरे अवसर भी प्रदान कर रही है। शर्मा शनिवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में प्रथम बार आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नवनियुक्त राज्य कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उत्कृष्ट राज्यकार्य के लिए प्रेरित किया। साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों से जुड़े नवनियुक्त कार्मिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से 20 हजार से अधिक नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा को जब नौकरी मिलती है तो पूरे परिवार को आत्मबल की अनुभूति होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में नियमित रूप से ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओें को रोजगार देने के संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पारदर्शी एवं समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित कर रही है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ ही खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए संभाग स्तर पर खेल सुविधाएं
विकसित हो रही हैं ताकि मिशन ओलंपिक के लिए युवाओं को प्रतिस्पर्धी माहौल और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध हो सकें।

इस वर्ष होंगी सरकारी नौकरियों में 70 हजार पदों पर भर्तियां:

शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए विभागों में रिक्त पदों एवं सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त पदों की कलेण्डर बनाकर भर्तियां आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष विभिन्न राजकीय सेवाओं के 70 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा अब तक 16 हजार 641 पदों पर नियुक्ति, 58 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी, 11 हजार 500 पदों के लिए परीक्षा आयोजित एवं 5 हजार 500 पदों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री श शर्मा ने राजकीय सेवाओं में नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद भी किया।
जिला मुख्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं नवनियुक्त कार्मिक जुड़े।

प्रतापगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय समारोह में नवनियुक्त 444 कार्मिको को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई, जिसमें अधिकतर लेवल ग्रेड लेवल 2 लेवल 3 के अध्यापकगण, अध्यापिका, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, सूचना प्रौद्योगिकी विभागों के व अन्य विभागों के नवनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने सभी नव नियुक्त कार्मिको व उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए उनको बधाई दी और आगे सफल जीवन की शुभकामना दी। इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्तियों में महिला वर्ग की उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा किया। उन्होंने सभी से कहा कि सब कर्मठ, ईमानदारी से कार्य करें एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी को उन्होंने अभिनंदन किया व बधाई दी।
इस अवसर पर
नारायण लाल मीणा नायब तहसीलदार ने
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी व काजल चौधरी अध्यापिका का लेवल 2 में नियुक्ति मिली उन्होंने भी मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर सभी कार्मिकों में भारी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया, डीएफओ हरिकिशन सारस्वत, सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, भेरूलाल मीणा, वसुमित्र सोनी, महेश चंद्र आमेटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर
तृप्ति सोनी अध्यापक , डॉक्टर रूपनारायण असवाल – व्याख्याता, प्रियल शर्मा लैब टेक्नीशियन, इंद्राराज व्याख्याता शारीरिक शिक्षक ने भी मुख्यमंत्री का नियुक्ती मिलने पर आभार प्रकट किया।