बीएससी नर्सिंग 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के आवेदन शुरू

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़।राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा बीएससी नर्सिंग 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के आवेदन शुरू हो गए हैं । उक्त कोर्स में प्रवेश लेने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आरसीए नर्सिंग 2024 परीक्षा में सम्मिलित होना आवश्यक है । इस हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ई मित्र के माध्यम से फॉर्म भरे जाने हैं। जिसकी परीक्षा अगस्त माह में संभावित है । उक्त परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर महाविद्यालय को आवंटन ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाता है। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य रतन लाल पाटीदार ने बताया कि प्रवेश हेतु अभ्यर्थी का फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा इंग्लिश से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है अन्य जानकारी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भी उपलब्ध है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी दायमा ने बताया कि राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय प्रतापगढ़ में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के क्लिनिकल प्रैक्टिस हेतु जिला चिकित्सालय में उच्चतम प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।