अखिल भारतीय महिला परिषद शाखा दौसा के डे केयर सेंटर पर उप शाखा मंडावरी के महिला कार्यकर्ताओं का भ्रमण

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। मूर्ति मीना स्टैण्डिंग कमेटी मेंबर व प्रेसीडेंट, दौसा (राज.) न्यू दिल्लीआज अखिल भारतीय महिला परिषद् शाखा दौसा
के डे केयर सेंटर उप शाखा मंडावरी के तत्वाधान में
महिलाओ को आज भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं को डिग्गी श्रीजी एवं
अनेकों देव इसथानो पर
भ्रमण करवाया 35 से 40 महिलाए उपस्थित रही।

इस अवसर पर मूर्ति मीना, पिंकी, मंजू राणा , कम्प्यरी योगी,रामप्यारी देवी, सीता सैन, सावित्री देवी, चन्द्रकला ,गजेन्द्रा, नरसौ मीना,लाली मीना, फुला मीना, गायत्री शर्मा,केलाशी, राणा,कुसमलता,केलाशी शर्मा , रामकन्या देवी,ममता मीना, बबली मीना
मोहन लाल, ललीता शमो, धनकी माली, फोरनती सैनी, केलाशी, रिंकी मीना,केलाशी, मुकेशी मीना, पुजा मीना,कमले मीना, बाबुलाल सैनी, रामशाय मीना मौजूद रही।