कुलदीप शर्मा बने राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ में उपाध्यक्ष

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। जिले के निवासी कुलदीप शर्मा को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शासन सचिवालय,जयपुर के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष बनने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  शर्मा वर्तमान में शासन सचिवालय, जयपुर के कार्मिक विभाग में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, अध्यक्ष, मुख्य सचिव सुधांश पंत रहे तथा इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग, सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री बुद्धि प्रकाश शर्मा व अन्य उच्च अधिकारीगण, सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्षगण व सचिवालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।