Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 साल तक बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।
आपको बता दें राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाती हैं, इस अभियान के लिए ग्राम स्तर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता और जिला एवं खंड स्तर पर चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग सहित अन्य सभी विभागों के सहयोग से पल्स पोलियो अभियान मे डॉ अक्षय शर्मा, डॉ आरती मीणा, डॉ हेमंत शर्मा, एएनएम शकुंतला शर्मा ,नर्सिंग ऑफिसर दुर्गेश कुमार अग्रवाल, सोनू महावर एलडीसी द्वारा शहरी क्षेत्र में 23 बूथों पर चार ट्रांजिट टीम, दो मोबाइल टीम में कुल 104 वैक्सीनेटर के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। चेयरमैन पिंकी चतुर्वेदी के द्वारा जिला मातृ शिशु कल्याण केंद्र लालसोट पर छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर उद्घाटन किया गया । इस मौके पर समाजसेवी सोनू बिनोरी भी उपस्थित रहें!
लालसोट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं । किसी कारणवश दवा पीने से वंचित बच्चों को अगले दो दिवस घर-घर जाकर टीमों के द्वारा दवाई पिलाई जाएगी।
