Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। लालसोट में राव का कुआं, बालाजी मंदिर के पास पपलाज माता रोड पर नाहर शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में नाहर शक्ति स्पेशल स्कूल (दिव्यांगजन)का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक रामविलास मीणा, अध्यक्षता न. पा.अध्यक्ष पति सोनू बिनोरी, विशिष्ट अतिथि एसडीएम नरेंद्र मीणा, एडीएम मनमोहन मीणा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी रहे।
नाहर शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर सुमित शर्मा ने बताया कि यह स्पेशल स्कूल सिर्फ दिव्यांग जन बच्चों के लिए है जो बच्चे सोचने समझने की स्थिति में नहीं होते है जिनके माता पिता बच्चों को पढ़ाने में असहाय होते हैं । यह स्कूल पूर्णता निशुल्क है जिसकी कोई फीस नहीं है और ट्रैवल भी फ्री है।
इस अवसर पर विधायक रामविलास मीणा ने स्कूल का अवलोकन करते हुए कहा कि इस तरह के स्कूल का धरातल पर होना बहुत बड़ी बात है ।
यह स्कूल जिला लेवल पर सिर्फ एक ही है इसका लाभ लेवे।
इस अवसर पर पार्षद कमलेश सैनी ,जयप्रकाश सैनी, जयराम सैनी, जीतराम जारेडा, ओम प्रकाश शर्मा, के के, रामसहाय डीलर ,वीरेंद्र, राम प्रसाद कंछला, गिरिराज, राजेंद्र मीणा, जगदीश डोलावत, रामकेश डुंवाचा, धर्मेंद्र समेल, बाबूलाल रामपुरा, अक्षय, पूजा शर्मा मौजूद रहे।
