Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह।
प्रतापगढ़। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक का पदभार सोमवार को डाॅ जीवराज मीणा ने संभाल लिया। उन्होंने विभाग के कार्यालय पहुंचकर विधिवत चार्ज लिया। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में कुपोषित और धात्री महिलाओं पर फोकस करने की बात कहीं। सीडीपीओ की मौजूदगी में उपनिदेशक डाॅ जीवराज ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिला कलक्टर डाॅ अंजलिया राजोरिया ने उन्हें यह पदभार इस विश्वास पर दिया है कि जिले में कुपोषित और एनिमिया की समस्या खत्म होगी। ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं से बच्चों और धात्री माताओं पर विशेष रूप से फोकस करने के लिए कहा। इसके लिए समयबद्ध रूप से आंगनवाड़ी खोलकर पोषाहार का वितरण किया जाए। साथ ही मूल लाभार्थी तक ही यह पोषाहार पहुंचे इसकी भी सुनिश्चिता करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही विभाग की ओर से एक आंगनबाड़ी केंद्र की गतिविधियों के लिए कार्यकर्ता को रजिस्टर प्रतिदिन का परिवार विवरण, पूरक पोषाहार स्टॉक, पूरक पोषाहार वितरण, शाला पूर्व शिक्षा, गर्भावस्था प्रसव, टीकाकरण, विटामिन रिकॉर्ड, गृह भेंट योजना, संदर्भ सेवाएं, मासिक वार्षिक सारांश और बच्चों के वजन का रिकॉर्ड रखने के भी निर्देश दिए।
काम की होगी नियमित मॉनीटरिंग
उपनिदेशक डाॅ जीवराज मीणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हर हाल में गतिविधियों की आॅनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके लिए स्मार्ट फोन पर यदि कोई एंट्री नहीं कर पाती है, तो उसे सीखकर यह काम हर हाल मे करना ही होगा। इसके लिए उन्होंने खण्ड स्तर पर ऐसे कर्मियों की रिपोर्ट भी तैयार करने के लिए कहा जो आॅनलाइन रिपोर्ट नहीं दे रही है। इसी के साथ ही केंद्र पर सभी गतिविधियों का रजिस्टरों में रिकॉर्ड रखा जाएगा। सुपरवाइजरों द्वारा इनकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
बंद मिली आंगनवाड़ी तो होगी कार्यवाही
उपनिदेशक ने प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि आंगनवाड़ी नियत समय पर खुले और बंद हो। उन्हों कहा कि भ्रमण के दौरान यदि नियमानुसार आंगनवाड़ी नहीं खुलती है तो कर्मियों के खिलाफ सीधे कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ आंगनवाड़ी पर साफ-सफाई पेयजल आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
