नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा कुवें में विकाश मीणा की लाश को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। आपदा प्रबंधन कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्रपाल डूंगरवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम 5:20 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के कंट्रोल रूम पर सूचना मिली की हथुनिया थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुरा में कन्हैयालाल पाटीदार के कुएं में एक व्यक्ति कुएं में गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा इंचार्ज उमेश कुमार रैदास के निर्देशन में रेस्क्यू टीम ने आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल हेतु रवाना होकर नागरिक सुरक्षा रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के पश्चात प्रभारी मोहनलाल मीणा व राहुल आंजना,वीरेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में टीम के मुकेश, दीपक, द्वारा रेस्क्यू कार्य चलाकर कुएं में से लाश को बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दी गई। मृतक का नाम विकाश मीणा पिता श्यामलाल मीणा जाति मीणा उम्र 27 निवासी गरदोडी थाना रठांजना के रूप में पहचान हुई मौके पर हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत परमार मय जाब्ता हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह,कांस्टेबल अरुण,महेंद्र,अनूप,यानवेंद्र सिंह,मुकेश,देदाराम, गणपत मौके पर उपस्थित रहे।