Voice of Pratapgarh News ✍️महेश कुमार गुप्ता।
उप स्वास्थ्य केंद्र से घर बैठे मिलेगी चिकित्सा सुविधा
दौसा। लालसोट में राजौली स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का लोकार्पण समारोह शनिवार को पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामविलास मीणा, विशिष्ट अतिथि प्रधान नाथू लाल मीणा, सरपंच पिंकी मीणा, पंचायत सदस्य जितेंद्र सैनी, भूमि दाता ओमप्रकाश तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन जैन ने नवीन स्वास्थ्य भवन का रिबन काटकर एवं अनावरण पट्टी का का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर विधायक रामविलास मीणा ने कहा कि यह उप स्वास्थ्य केंद्र जनता के लिए है, जिसमें समस्त लोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा घर बैठे चिकित्सा सुविधा दी जाएगी इस स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी रजौली के लोगों की है कोई भी परेशानी हो तो चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन जैन ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र से ग्राम वासियों का फायदा होगा। इस उप स्वास्थ्य केंद्र में 105 तरीके की दवाइयाँ के साथ-साथ बीपी ,शुगर आदि तरह की जांच निशुल्क होगी। इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एक कंपाउंडर नर्स सहित कार्यरत रहेंगे।
इस मौके पर विधायक रामविलास मीणा सहित पधारे अतिथियों ने भूमिदाता ओमप्रकाश तिवारी का माला साफा पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मीठालाल मीणा ,ओबीसी जिला अध्यक्ष रतनलाल सैनी, पूर्व पार्षद महेंद्र जैन, भाजपा नेता शिव शंकर जोशी, अनिल बुर्जा, पुर्व उप सरपंच हरकेश सैनी, डॉक्टर दीपक सैनी, सत्येंद्र बना, नाथूलाल सैनी ,दयाशंकर धाकड़्या, श्याम बेरवा, राजौली प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा, शिवराज मीणा , रामलाल बैरवा ,विजय कुमार शर्मा ,विष्णु अग्रवाल ,वीरेंद्र कुमार जैन, गुलाबचंद मीणा, अशोक कुमार शर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
