Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
व्यापार महासंघ की 24 सदस्य कमेटी की मीटिंग का आयोजन संस्कृत महाविद्यालय में शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ।
कमेटी ने सदस्यों ने कई निर्णय लिए जिसमें प्रमुख रूप से अतुल बेनाडा द्वारा प्रत्येक दुकान से सदस्यता शुल्क ₹200 होने का प्रस्ताव दिया जिसे सभी सदस्यों ने पास किया।
साथ ही सदस्यता फॉर्म छपवाने की बात हुई जिसको रसीद के साथ-साथ ही व्यापारी को दे दिया जाएगा, जिससे व्यापारी पूर्ण भरकर उसे कमेटी के सदस्य को जमा कराएं।
प्रतापगढ़। मीटिंग में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष के कार्यकाल के बारे में भी चर्चा हुई ! और यह निर्णय लिया गया कि व्यापार महासंघ के अध्यक्ष का कार्यकाल 2 वर्ष तक ही रहेगा ।
2 वर्ष पूर्ण होते ही अध्यक्ष स्वयं अपना इस्तीफा कार्यकारिणी को सौंप देगा।
तथा आम सभा की मीटिंग 6 महिने में व वर्किंग कमेटी की मीटिंग हर तीन माह में आयोजित की जाएगी।
आपातकालीन मीटिंग का आयोजन कभी भी किया जा सकता है।
साथ ही सदस्यता शुल्क की रसीद काटने के लिए ग्यारह सदस्यों की टीम गठित की गई जिसमें विनोद गोयल , श्याम खन्ना ,नरेश गौतम ,महेंद्र सोखिया, महेश पीलूखेड़ा ,रिंकू जैन, श्याम सोनी, राम जी नाटाणी, मुरारी सैनी, सीताराम लाखा,गिर्राज आकड को चुना गया।
इस अवसर पर ईश्वर सोनी, राम कल्याण उपाध्याय, अतुल बेनाडा, ,पुरषोत्तम जोशी,गोविन्द जसवानी, राधा किशन गोयल, राजेन्द्र गर्ग, हरिमोहन जंगम, भगवान जोशी, अशोक लाखनपुर, गिर्राज आकड़, मुरारी सैनी, महेश पीलूखेड़ा, सीताराम लाखा आदि मौजूद रहे
