Voice of Pratapgarh News ✍️ किशोर कुमार छाबड़ा
प्रतापगढ़। शहर के जाने माने चीप्पड़ परिवार के पूर्व पार्षद एवं मण्डी व्यवसायी चन्द्रप्रकाश चीप्पड़ के सुपुत्र आयुष चीप्पड़ ने बैचलर आॅफ आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की और राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोटा में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोल्ड मेडल से नवाजा है।
जानकारी के अनुसार बैचलर आॅफ आर्किटेक्चर की डिग्री में आटीयू कोटा से सम्बन्ध महाविद्यलयों में आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने में आयुष चीप्पड को कोटा में आयोजित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के त्रयोदश दिक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम एवं कुलपति एस.के. सिंह द्वारा स्वर्ण पदक एवं डिग्री देकर सम्मानित किया।
