Voice of Pratapgarh News आरती माली
प्रतापगढ़। जिले में सेवारत अध्यापिका आरती माली ने बच्चों को प्रेरित करने के लिए एक कविता लिखी है जो कि काबिले-तारीफ है।
चलो चलो स्कूल चलो आओ बच्चों आओ बच्चों , चलो चलो स्कूल चलो ।
लेकर अपने सपनों को संग
लेकर अपने अपनों को संग
आओ बच्चों आओ बच्चों,
चलो चलो स्कूल चलो ।।
छोड़ो अब नानी का घर,
छोड़ो अब मौसी का घर,
लौट आओ अब अपने घर
क्योंकि चलना हमे हैं लक्ष्य की ओर
आओ बच्चों आओ बच्चों,
चलो चलो स्कूल चलो ।।
मत करना अब तुम इतनी चिंता
क्योंकि शिक्षा है अब सखा व्यवस्था
मत करना अब तुम फीस व्यवस्था ,
ना होगी तुम्हें कपड़ों की चिंता,
ना होगी तुम्हें भोजन की समस्या,
ना करनी तुम्हें पुस्तक व्यवस्था,
ना करनी तुम्हें स्वास्थ्य की चिंता,
ये तो है सरकार की समस्या,
क्योंकि हे सपना बस उनका इतना ,
की हो बच्चों का भविष्य सुनहरा,
आओ बच्चों आओ बच्चों
चलो चलो स्कूल चलो ।।
खेल खेल में ज्ञान होगा,
खेल खेल में काम होगा,
तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।
इसीलिए सरकार के कई अनेक प्रयास है।
जो सभी अभिभावकों को ज्ञात हैं,
दूरी अब स्कूल की घरों से कम है,
इसलिए जाना स्कूल जरूर हैं ।
हर सुविधा अब निशुल्क है,
क्योंकि मुद्दा शिक्षा महत्वपूर्ण है।
आओ बच्चों आओ बच्चों
चलो चलो स्कूल चलो ।।
ना कोई बाल विवाह होगा,
ना कोई श्रमिक बाल होगा ।
अब तो शिक्षकों और अभिभावकों का साथ होगा ,
ताकि बच्चे की पढ़ाई का भरपूर ध्यान होगा,
तभी जाकर यह सपना साकार होगा।
आओ बच्चों आओ बच्चों
चलो चलो स्कूल चलो।।
कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए इसलिए आप अपने नजदीक के राजकीय विद्यालय में निशुल्क प्रवेश अवश्य दिलाए।
