श्रीकांत शर्मा जलवायु परिवर्तन प्रोजेक्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता 

पर्यावरण मंत्रालय के यूथ लीड एक्शन ऑन क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट में चयनित

दौसा। यूनिसेफ, भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने अपशिष्ट प्रबंधन, जैव विविधता, नवीकरणीय ऊर्जा और जल संरक्षण जैसे विषयों पर काम करने के लिए कई युवा विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाएगा, जिसमें सर्व प्रथम प्रत्येक राज्य से 1 केआरपी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ट्रेनिंग के लिए किया गया हैं ।
सहायक सचिव गौरव गोयल ने बताया की स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा 6 से 10 अगस्त तक दिल्ली में होने वाली कार्यशाला में भाग लेंगे और प्रशिक्षण के बाद राज्य के साथ वार्षिक कार्यक्रम तैयार कर युवाओं के साथ 1वर्ष तक प्रोजेक्ट में कार्य करेंगे,साथ ही पाठ्यक्रम प्रशिक्षण आयोजित करेंगे और राजस्थान में प्रोजेक्ट की सफलता के लिए की प्रतिबद्ध रहेंगे । शर्मा के चयन पर स्काउटिंग कमिश्नर अंजना त्यागी, आजीवन सदस्य राकेश शर्मा, कपिल पुरोहित, वंदना सेठी, बलराम मीना, शिक्षक संघ अध्यक्ष अविनाश शर्मा, राधाकिशन मीना, राजेश कस्वा, अतुल शर्मा सहित अनेक शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की ।

श्रीकांत शर्मा शुरुआत से ही मेहनती और पर्यावरण प्रेमी रहे है,उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना वाकई दौसा के लिए गौरव की बात है -:
गोविंद नारायण माली
सीडीईओ