बजट में लालसोट को कई बड़ी सौगाते मिलने के उपलक्ष में 51तोरण द्वार लगाकर विधायक रामविलास मीणा का आज होगा भव्य स्वागत

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता 

दौसा। राजस्थान सरकार के 2024 _25 के परिवर्तित बजट में लालसोट विधायक रामविलास मीणा के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें मिली है ,इस उपलक्ष में लालसोट की आम जनता द्वारा आज विधायक रामविलास मीणा का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण बोहरा ने बताया कि विधायक रामविलास मीणा आज तुंगा रोड से लालसोट विधानसभा में प्रवेश करेंगे लालसोट विधानसभा क्षेत्र की सीमा प्रहलादपुरा 4 बजे विधायक मीना के यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यहां से विधायक जुलूस के रूप में सोनड , बिछा,रानोली ,रामगढ़ पचवारा एवं डीडवाना होते हुए लालसोट के केसर गुलाब होटल पर पहुंचेंगे यहां कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा विधायक मीणा का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा वही लालसोट नगर परिषद में जगह-जगह विधायक मीणा के स्वागत के लिए 51 तोरण द्वार बनाए गए हैं। लालसोट कस्बे में नगर पालिका अध्यक्ष पिंकी चतुर्वेदी और समस्त पार्षद गणों द्वारा मीणा का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।