मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर टीम के कार्यों की सराहना

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

जनसंख्या स्थायित्व में प्रतापगढ़ अव्वल मुख्यमंत्री ने सीएमएचओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रतापगढ़। जनसंख्या स्थायित्व में बेहतरीन कार्य करने पर प्रतापगढ़ जिलों को सम्मानित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर टीम के कार्यों की सराहना की। इसको लेकर राजधानी के झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विशेष रूप से शिरकत कर जिलों के रिपोर्ट कार्यों के आधार पर उन्हें सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रतापगढ़ जिले को पीपीआईयूडी में राज्य स्तर पर अग्रणी चार जिलों में शुमार किया गया था। इस आधार पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों जिले की मेडिकल टीम को सम्मान मिला।
डॉ जीवराज ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला पूर्व में भी परिवार कल्याण कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुका है। इस बार पुनः राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जिले को प्रशस्ति पत्र मिला। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिला परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर जागरूक जिला है। जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग नित्य नई उपलब्धि हासिल कर रहा है। उन्होंने इसका श्रेय सभी प्रशासनिक एवं धरातल से जुड़कर कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मियों को दिए हैं।