सुरज स्कूल डिडवाना मे किया पौधारोपण

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखण्ड लालसोट के स्थानीय विद्यालय सूरज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीडवाना में विद्यालय की स्काउट गाइड टीम के द्वारा ECO क्लब के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसे एक कक्षा एक पौधा नाम दिया गया इसके तहत सभी कक्षा से विद्यार्थियों को बुलवाया गया कक्षावार और उनके द्वारा स्टाफ साथियों के साथ वृक्षारोपण विद्यालय कैंपस में किया गया साथ ही सभी कक्षाओं के बच्चों से वृक्षारोपण करवाने के बाद उन्हें वृक्षारोपण का महत्व बताया गया एवं वृक्षारोपण हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया साथ ही सभी को प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विधालय समिति से डॉ.अमन शर्मा, सुभाष , रामकेश , सुरेश , गोपाल , मनीष , फरीन मेडम, खुशबू मेडम, अनुराधा मेडम, प्रियंका मेडम उपस्थिति रही।

यह जानकारी स्थानीय विद्यालय के निदेशक डॉ. सियाराम शर्मा के द्वारा दी गई।