देवगढ़ घाट पर पलटी ट्रेक्टर ट्राली रोडवेज बस चालक और परिचालक की सूझबूझ से बची ट्रैक्टर चालक की जान

Voice of Pratapgarh News ✍️ किशोर कुमार छाबड़ा

प्रतापगढ़। जिले के देवगढ़ घाट में आज एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिसे वहां से गुजर रहे रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने तुरंत बाहर निकलवाने में भरपूर मदद की गई एवं बाद में उपचार के लिए ट्रैक्टर चालक को चिकित्सालय पहुंचाया गया ।
देवगढ़ थाना अधिकारी निर्भय सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा के आसींद का निवासी सुखदेव सिंह राजपूत जिले के दलोट कस्बे में कृषि कार्य करने के लिए ट्रैक्टर लेकर आया था जो कि कार्य समाप्त करने के पश्चात यह ट्रैक्टर से ही दलोट से जयसमंद की ओर जा रहा था कि देवगढ़ घाट क्षेत्र में चढ़ाई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और सुखदेव उसके नीचे दब गया । इस दौरान वहां से गुजर रही रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला। सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और चालक का प्राथमिक उपचार करवाया। इस दौरान मार्ग पर जाम भी लग गया, पुलिस ने ट्रैक्टर को सीधा करवा कर जाम खुलवाया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रिमझिम बारिश के कारण घाट क्षेत्र के मार्ग पर फिसलन बढ़ने लगी है इसी कारण यह हादसा हुआ।