Voice of Pratapgarh News ✍️ शुभम भट्ट
प्रतापगढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छायण में पंचायत पिल्लू में हेल्प देम टीम द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक दिनेशचंद्र पाटीदार ने बताया कि टीम द्वारा बच्चों को स्कूल में बैग कंपास पेन पेंसिल आदि स्टेशनरी बच्चों को दी गई। इस अवसर पर हेल्प देम टीम के हितेश पाटीदार व अभिषेक जैन अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे स्वागत संबोधन में हितेश पाटीदार ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर्स, कंबल व शिक्षण सामग्री सहित पक्षियों के लिए परिंडे वितरण करती है। पर्यावरण के क्षेत्र में भी 20 पौधों का रोपण विद्यालय में किया गया। इस वर्ष उनके द्वारा 5000 पौधे लगाने की योजना भी है इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र गुर्जर ,रामचंद्र गुर्जर विद्यालय के पूर्व छात्र डॉक्टर लक्ष्मण सिंह पूर्व छात्र मांगी मीणा लेंस अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर मुरलीधा दास बैरागी विद्यालय परिवार मीना शर्मा रविंद्र शर्मा अंकित पाटीदार चंद्र सिंह ज्योति पुरी गोस्वामी मुस्कान कुमार भाटी प्रधानाध्यापक दिनेशचंद्र पाटीदार ने हेल्प देम टीम का आभार व्यक्त किया।
