Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। शहर के निकटवर्ती ग्राम टांडा में मंगलवार रात्रि में सभी ग्राम वासियो की तरफ से अच्छी बारिश की कामना को लेकर ग्राम स्थित बाला जी मंदिर परिसर में श्री हनुमानजी महाराज के पावन चरित्र की कथा श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ।
सुंदरकांड पाठ मारुति कृपा भक्त मण्डल कुलमीपुरा के भक्त जनों के द्वारा किया गया। सुंदरकांड पाठ में मण्डल परिवार की तरफ से मनीष मौड़, सुभाष शर्मा, हितेश, आयुष ने मधुरमय भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर सभी ग्राम वासियों ने देर रात्रि तक भजनों का आनंद लिया । कथा समापन के बाद महाआरती और प्रसादी वितरण किया ।
