Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर
प्रतापगढ़। पंचायत समिति पीपलखूंट क्षेत्र के ग्राम पंचायत केलामेंला से घंटाली जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान हें कई बार इस मार्ग पर हादसे हो चुके है।
मात्र 15 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 10 से ज्यादा गांव स्थित हें जहा वाहनों की दिन भर आवा जाहि लगी रहती है।
जिला परिषद सदस्य किशन निनामा ने बताया इस समस्या के बारे में लिखित रूप से कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को अवगत कराया गया हे किंतु किसी का ध्यान नहीं जा रहा हे। मार्ग पर बड़े बड़े गड्डे हो गए हे जिससे आए दिन हादसे होते है,सांय काल बदमाश भी घाटी मार्ग पर लूट के इरादे से खड़े रहते हे इस मार्ग पर कई बार छोटी बड़ी वारदाते हुई भी हें जिनको रोकने के लिए एवं आवागमन में सुविधा हो उसके लिए नया रोड बनाने की मांग गांव वासियों द्वारा की गई है।
