Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
नकोर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बजट में मंजूरी दिलवाने पर कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने किया मंत्री दक का अभिनन्दन
प्रतापगढ़। प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री व बड़ीसादड़ी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक गौतम दक बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर रहे।
जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री व बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक गौतम दक बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर रहे, जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में क्षेत्र के कार्यकर्ताओ, पदाधिकारीयो व आमजन से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई की व अधिकारियों को आदेशित किया। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने धमोत्तर पीएचसी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया एवं उपस्थित समस्त पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं व आमजन को वृहद स्तर में वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया। मंत्री दक ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की इस क्रम में प्रत्येक जनमानस अपनी माता के सम्मान में एक पौधे का रोपण कर उसकी देखभाल कर उसे बड़ा करें ताकि इस प्रकृति को हरा-भरा कर शुद्ध सात्विक वातावरण का निर्माण हो सके।
गत दिनों राजस्थान की विधानसभा में पेश हुए प्रदेश की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के बजट में बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र को सहकारिता मंत्री गौतम दक के अथक प्रयासों से मिली करोड़ो की सौगात के साथ प्रतापगढ़ जिले के बड़ीसादड़ी विधानसभान्तर्गत आने वाले नकोर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी मिलने पर कार्यकर्ताओ व आमजन ने काफी खुशी जाहिर करते हुए मंत्री दक का भव्य स्वगत एवं अभिनन्दन किया। नकोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजट मंजूरी मिलने पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा नकोर गांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजट मंजूरी देने से ग्रामीण जन को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के ग्रामीणजन को चिकित्सा के लिए अब इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सहकारिता मंत्री गौतम दक ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 2047 तक ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दृष्टिगत करते हुए डबल इंजन की सरकार का एक सर्वस्पर्शी व मजबूत बजट पेश किया है। इस बजट में लगभग चार लाख युवाओं को रोजगार देने, किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध करवाने, हजारों किलोमीटर की सड़कों के नवनिर्माण करवाने, चिकित्सा सुविधा सुदृढ़ करने, विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाने, औद्योगिक विकास को सार्थक बनाने सहित प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अपनी कटिबद्धता दर्शाते हुए विभिन्न बजट मंजूरी प्रदान की है।
बजट में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, नल से जल, सिंचाई, ऊर्जा, जनजाति विकास, सामाजिक सुरक्षा, धरोहर संरक्षण, पर्यावरण, वित्तीय ढांचे को मजबूत करने आदि के क्षेत्र में काफी सराहनीय घोषणा की है जो स्वागत योग्य है एवं। इसके लिए मंत्री गौतम दक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी, समस्त मंत्रीगण सहित पूरी भाजपा सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सहकारिता मंत्री गौतम दक ने नकोर के फुलदा गाँव में एक किशोर बालिका की खेत में सर्पदंश से हुई मृत्यु पर शोक प्रकट किया व आकाशीय बिजली गिरने से मृतक के परिजनों को राजस्थान सरकार द्वारा जारी सहायता राशि (4 लाख) का चेक भी प्रदान किया।
