Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ब्लॉक लालसोट द्वारा नवनियुक्त लालसोट सीबीईओ शीला मीणा का ब्लॉक सचिव नवीन पांखला एवं शिवदयाल सिंह राजपूत द्वारा स्काउट इस पहना कर स्वागत किया गया। स्काउट सचिव नवीन पांखला ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी गण अध्यक्ष बदराम मीणा, हनुमान शर्मा,गोविन्द सहाय शर्मा , मुकेश पुरोहित, विमलेश शर्मा, नाथूलाल मीणा , नीलम जैन एवं उपशाखा अध्यक्ष अविनाश शर्मा, मंत्री वीर सिंह मीणा , जयप्रकाश शर्मा एवं शिक्षक संघ के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रिंसिपल मदन पारीक , अरविंद शर्मा एवं सोनिया व्यास आदि उपस्थित रहे। सभी ने किसी न किसी प्रकार से हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स को अपना सहयोग प्रदान कर संगठन को पुष्पित एवं पल्लवित किया। कोर कमेटी मेंबर शिवदयाल सिंह राजपूत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
