गुरु पूर्णिमा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह

प्रतापगढ़। स्थानीय लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में आज गुरु पूर्णिमा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उर्मिला तोमर मंदसौर से पधारे, उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की बच्चों की पहली गुरु मां होती है बाद में गुरु जीवन के लक्ष्य निर्धारण में सहायक होते हैं। गुरु के बिना जीवन में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है उन्होंने एकलव्य आदि उदाहरण द्वारा अपनी बात को व्यक्त किया। उन्होंने कहा जीवन में सफलता के लिए स्वयं पर अनुशासन होना आवश्यक है
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती जैन ने अपने उद्बोधन में बताया की आज की मुख्य अतिथि गांव गांव जाकर लोगों में पर्यावरण जागरूकता फैला रहे हैं ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरणा दे रहे है। कार्यक्रम का संचालन कक्ष 12 की छात्राऒ द्वारा किया गया तथा सभी अध्यापकों का श्रीफल पेन और ग्रीटिंग कार्ड द्वारा स्वागत किया इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें आम, नीम ,अशोक, बरगद, पीपल आदी फल एवं फूलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीत, नृत्य, उद्बोधन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थी विचित्र वेशभूषा में आए।और अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ आरती जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।