Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
इस मामले पर संयुक्त अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री और विभाग को लिखा पत्र, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग
जयपुर। राजधानी के टैगोर नगर स्थित सुविधा आश्रम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक घटना घटी जिसमें अभिभावक ने स्कूल प्रिंसिपल अंकित कुमार पर बच्चे को बेहरमी से पीटने का आरोप लगाकर शनिवार को महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवा प्रिंसिपल पर कानूनी कार्यवाही करने की अपील की गई है।
इस मामले पर अभिभावक रूपेश कुमार बडगोली ने बताया की घटना शुक्रवार की है मेरे बेटा हार्दिक जब घर आया तब हमें जानकारी मिली, उसके दोनों तरफ के गालों पर चोट के निशान देखकर हम घबरा गए और चोट देखकर जब बच्चे से पूछा तो उसने बताया की स्कूल प्रिंसिपल अंकित सर ने उसकी पिटाई की है। जब कारण पूछा तो बच्चे ने बताया की उसकी और अन्य बच्चे के बीच धक्का मुक्की हो गई थी, जिस पर अंकित सर को गुस्सा आ गया और वह लगातार मारते गए उनकी पिटाई की वजह से बच्चा एक बार स्कूल में भी बेहोश हो गया था। प्रिंसिपल की पिटाई से बच्चे के दोनों गालों सहित शरीर पर गहरे घाव साफ देखे जा सकते है। घर आने पर बच्चा बहुत जोरो से रोने लगा और दुबारा स्कूल ना जाने की बात कहने लगा। इस संदर्भ में मेने महेश नगर थाने पर स्कूल प्रिंसिपल पर कार्यवाही करने सहित बच्चे की टीसी और पूरी फीस वापस करवाने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है और इस संदर्भ में संयुक्त अभिभावक संघ से भी इस मामले में मदद मांगी है। इस मामले पर उन्होंने बच्चे की स्थिति को देखकर ना केवल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा बल्कि शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखकर स्कूल पर कार्यवाही की मांग की है।
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की प्रदेश के निजी स्कूल बच्चों के साथ आखिरकार कब तक दुर्व्यवहार करते रहेंगे, स्कूल शिक्षा मंदिर है ना की गुंडागर्दी के अखाड़े, अगर बच्चों में आपसी वाद विवाद होता है तो शिक्षकों को बच्चों को समझाना चाहिए, ना की गुंडा बनकर बच्चों को बेहरमी से पीटना चाहिए।
अभिभावक की शिकायत पर जब बच्चे से मिले तो उसका चेहरा देखकर होश उड़ गए कोई शिक्षक इतनी बेहरमी से किसी बच्चों को कैसे पीट सकता है। जब बच्चे से पूछना चाह तो वह इतना डरा हुआ था की कुछ बोल भी नहीं पा रहा था और लगातार रो रहा था। बच्चे को देखकर एक बार स्कूल प्रिंसिपल से बात करनी चाही किंतु अभिभावक ने महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी इसलिए स्कूल प्रिंसिपल से बात करना उचित नहीं समझा। जिसके बाद हमने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और शिक्षा विभाग को इस घटना के संदर्भ में पत्र लिखा और सुविधा आश्रम स्कूल की मान्यता रद्द करने के साथ ही स्कूल प्रिंसिपल अंकित कुमार पर सख्त कार्यवाही की मांग की अगर विभाग ने कार्यवाही नही की तो संयुक्त अभिभावक संघ और अभिभावक स्कूल के खिलाफ स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा।
अभिषेक जैन बिट्टू
प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी
संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान जयपुर।
