भारत सरकार की मुहिम “एक पोधा मां के नाम” पर ई मित्र संचालकों द्वारा किया गया पौधारोपण

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ ऐजाज अहमद 

प्रतापगढ़। धरियावद ई मित्र संचालकों द्वारा किया गया पौधारोपण भारत सरकार व राजस्थान सरकार की मुहिम एक पोधा मां के नाम पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक अभिषेक मीणा व धरियावद ब्लाक के सहायक प्रोग्रामर श्यामसुंदर धाकड़ के निर्देशानुसार ई मित्र संचालकों द्वारा पौधारोपण कार्य किया गया। पौधारोपण अरिहंत विद्यापीठ परिसर में किया गया। इस हेतु सभी ई मित्र कियोस्क धारक से समन्वय कर पौधे लगवाने की जिम्मेदारी रवि विजयवर्गीय को दी गई। जिसमे हर्षिल जैन,आकाश टेलर, शानू विजयवर्गीय,देवेंद्र नायक,अमित जैन,विकाश डागरिया,विवेक चंपावत, लोकेश प्रजापत,जगदीश सालवी, निखिल जैन,अविनाश डागरिया, विनोद जैन परसोला राजवीर नायक,महादेव कंप्यूटर भेरूलाल मीणा,अनिल कलाल योगेश दोषी,प्रतीक जैन दिनेश कुमार,पंकज कुमार मीणा,जुगल मकनावत,रमेश किर आदि के सहयोग से कुल 21 पौधे लगाए गए।
अरिहंत विद्यापीठ के संस्थापक महेंद्र चम्पावत ने पौधो के रखरखाव एवं जीवंत रखने की जिम्मेदारी ली।