Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड तलहटी में आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को अपराह्न 4 बजे मुखरि माता टेक्सी यूनियन तलहटी के ऑफिस पर भारतीय मजदूर संघ तहसील आबूरोड तथा morden insuletor Ltd की Bms की इकाई के सयुंक्त तत्वाधान में टेक्सी यूनियन के सदस्यों को भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस 23 जुलाई के बारे में बताया गया एवं संघ के कार्य कर्म के बारे मे जानकारी दी गई इस दौरान टेक्सी यूनियन के सदस्य एवं भारतीय मजदूर संघ के तहसील अध्यक्ष ललित शर्मा महामन्त्री अजय चौधरी, मंड़ल अध्यक्ष गणेश बंजारा, जवाना राम,लाल सिंह,संजय सक्सेना इन्द्रर सिंह प्रकाश कुमार ललित प्रजापत उपस्थित रहे।
