श्रवण मास के प्रथम सोमवार से पार्थेश्वर शिवलिंग पूजा एवं अभिषेक प्रारंभ

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। सावन मास शुभ अवसर पर आयोजित किए जाने वाले श्री ब्रह्म संस्थान के तत्वाधान में श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल द्वारा श्रावण मास के प्रथम दिवस पर अभिजीत मुहूर्त में स्थापित देवी देवताओं का पूजन व अभिषेक श्री ब्रह्मज्योति गुरुकुल के बटुकों द्वारा कराया गया। श्री ब्रह्मज्योति वैदिक गुरुकुल के आचार्य दिनेश द्विवेदी ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को गुरुकुल परिसर में बटुकों द्वारा शिव पंचाक्षरी मंत्र के सवा लाख जप किए गए आज के यजमान गोपाल मोदी परिवार द्वारा पूजन अभिषेक शिवपार्थिवेश्वरचिन्तामणिपुजन 108 बिल्वपत्र अर्चन एवं हवन किया गया।
जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि प्रतिदिन श्रावण मास में अलग-अलग यजमानों द्वारा पुजन ,अभिषेक, रुद्रहवन ,108 बिल्वपत्रअर्चन,शिवपार्थिवेश्वरचिन्तामणिपुजन किया जायेगा
जो भी भक्तगण अनुष्ठान के लाभार्थी बनाना चाहते हैं वह गुरुकुल में संपर्क कर सकते हैं। आज शिवलिंग आकृति में पूजन अभिषेक किया गया।