पवित्र श्रावण मास में प्रथम सोमवार को राजाधिराज दीपेश्वर महादेव की शहर में निकली शाही सवारी किया नगर भ्रमण

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। शहर में स्थित अतिप्राचीन राजाधीराज श्री दिपेश्वर महादेव की प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी पवित्र श्रावण माह में राजाधिराज भगवान श्री दिपेश्वर महादेव शाही सवारी के साथ नगर भ्रमण पर निकले
आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को प्रतापगढ़ के राजाधिराज भगवान दीपेश्वर महादेव की प्रथम सोमवार को सांय 4:00 बजे ब्रम्ह सभा धानमण्डी, सदर बाजार से शाही सवारी का प्रस्थान होकर दिपेश्वर महादेव मन्दिर पहुंची । जहां पर मंदिर पुजारी वरुण गिरी ने दादा श्री दीपनाथ महादेव जी की महा आरती की । इस अवसर पर काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।