Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। रात्रि में बिजली कटौती को लेकर गांववासियों ने ज्ञापन के द्वारा निवेदन किया हे कि हमारे ग्राम पंचायत नकोर बिहारा टीला देवपुरा ग्यासपुर के साथ धमोतर ब्लॉक की अनेकों पंचायत पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं जहां पर जहरीले जीव जंतुओं के साथ ही अन्य जीव जंतु बहुत ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं पिछले एक महीने से रात्रि 8:00 बजे से मध्य रात्रि 1:00 बजे तक लगातार बिजली कटौती की जा रही है। जिससे हमारे क्षेत्र में कई बार जहरीले सांप काटने की घटनाएं हुई हैं जिससे पिछले दिनों हमारे एक बालिका की मृत्यु हो चुकी है।
बिजली कटौती के कारण मच्छर बहुत ज्यादा काट रहे हैं जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों हो रही है
विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरीके से बाधित हो रही है। क्योंकि जो समय पढ़ाई का होता है उसी समय बिजली कटौती की जा रही है, नवजात शिशु और जो माताएं हैं उनको सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली कटौती जो लोड सीडिंग के नाम पर रात 8बजे से मध्य रात्रि 1बजे तक की जा रही है वह लोड सीडिंग दिन में की जाए ताकि रात की इन घातक समस्याओं से हम बच सके। गांव वासियों ने निवेदन किया कि बिजली कटौती से उत्पन्न इन घातक समस्याओं का समाधान तीन दिवस के मध्य किया जाए अगर तीन दिवस में इन समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम नकोर बिहारा टीला देवपुरा ग्यासपुर के समस्त ग्रामीण मिलकर जाखम बांध से प्रतापगढ़ के लिए आ रही पेयजल सप्लाई चोर मंगरा जंक्शन से बंद करेंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
