एडुकिड्स स्कूल में इटरनल हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजित

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

जयपुर। एडुकिड्स प्री प्राइमरी स्कूल मानसरोवर जयपुर में इटरनल हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। एडुकिड्स स्कूल की प्रिंसिपल सुमन ब्याडवाल ने बताया कि शिविर में बाल रोग एवं दंत चिकित्सकों ने विद्यार्थियों की जांच की। स्वास्थ्य शिविर छात्रों को आवश्यक जांच, संभावित स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और तुरंत समाधान प्रदान करते हैं। शिविर में 2 से 6 वर्ष के 90 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों के अभिभावकों ने एजुकिड्स और इटरनल हॉस्पिटल के प्रयासों की सराहना की गई।