मोदी सरकार के बजट में SC-ST का नाम ही नहीं है

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही/आबुरोड। आज पेश हुए बजट पर विशाल परिहार
ज़िलासचिव युवा कांग्रेस नेता ने इस बजट को लेकर कहा कि इस बार SC-ST को जिस स्पेशल कंपोनेंट के तहत पैसा देना था, वो काम नहीं किया गया।

शायद मोदी सरकार, किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों से नाराज है, क्योंकि इन सभी ने INDIA गठबंधन का समर्थ किया है। इसलिए वे इनको नजरअंदाज कर सबक सिखाना चाहते हैं।

वहीं जातिगत जनगणना करने के लिए जितना बजट रखना था, उसका भी कोई जिक्र नहीं किया पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जिसके तहत 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देनी थी, लेकिन, पिछले वादे पूरे नहीं किए गए और इस बजट में आगामी पांच साल में 4 करोड़ रोजगार का ऐलान किया गया। यह बजट कांग्रेस के घोषणापत्र का कॉपी है।  आगे कहा कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज युवा निधि योजना है। इस सरकार ने अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने वाले प्रत्येक युवा को 5000 रुपये देने की घोषणा की है। इससे यह साबित होता है कि यह सरकार राहुल गांधी के विचारों को कॉपी कर रही है।विशाल परिहार
ज़िलासचिव युवा कांग्रेस आबूरोड़।

Recent Posts