गंगरार में बने ऐलिवेटेड फ्लाईऑवर-जोशी

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

लोकसभा में शुन्यकाल के दौरान रखा विषय

नई दिल्ली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में लोकसभा में शुन्य काल के दौरान किशनगढ़-अहमदाबाद सिक्स लेन पर गंगरार कस्बें में ऐलिवेटेड फ्लाईऑवर बनाने तथा अन्य स्थानों पर आवश्यकतानुसार अण्डरपास बनाये जाने का विषय सदन में रखा।

प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने सदन में बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र ही नही बल्कि पुरे राजस्थान में कई सारी सौगातें दी गयी हैं। विगत 10 वर्षों के दौरान पिछले 60 वर्षों में हुये कामों से कई ज्यादा काम हुये हैं। अकेले संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में फोरलेन से सिक्सलेन बनाने का काम, केन्द्रीय सड़क निधि से सड़कों का निर्माण, बाईपास निर्माण जैसे काम हुये हैं।

अभी किशनगढ़ से अहमदाबाद तक सिक्स लेन का निर्माण मोदी सरकार के दौरान हुआ इस मार्ग पर भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ खण्ड में स्थित गंगरार बड़ा कस्बा आता हैं। इस कस्बें में शहर के बीच लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक सड़क के दोनो तरफ घनी आबादी एवं बाजार हैं। वर्तमान में यह स्थल दुर्घटनाओं के लिये डार्क स्पॉट के रूप में भी चिन्हीत किया गया हैं।

इस स्थान पर यदी अण्डरपास की जगह ऐलिवेटेड फ्लाईऑवर का निर्माण किया जाता हैं तो सड़क के दोनो तरफ के बाजार बच जायेगें तथा सैंकड़ों लोगो का रोजगार चलता रहेगा, तथा उस क्षेत्र के लोगों को सुविधाऐं भी मिल पायेगी।

इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ से उदयपुर खण्ड पर उदयपुर एयरपोर्ट के पास घणोली स्थान पर जो की वल्लभनगर मुख्यालय जाने का मुख्य स्थान हैं जहॉ पर घना ट्राफिक निकलता हैं, इसी प्रकार के भुतपुरा एवं भैरूखेड़ा आदी स्थानों पर यदि सिक्स लेन के अण्डरपास का कार्य होता हैं तो वहॉ के निवासियों को सुरक्षित जाने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

Recent Posts