Voice of pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट थाना परिसर में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र द्वारा महिला अधिकारिता विभाग दोसा के निर्देश 45 पति पत्नि के विगडते रिश्तों को सुधारते हुए उनमें राजी नामा कराकर परिवार को बचाने के क्रम में एक दंपति को कांउसलिंग कर राजी नामा कराया गया। जिसमें विधिक कांउसलड रजनी गुप्ता और सुषमा चौधरी की भूमिका सराहनीय रही।
