Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। बंदरों के आतंक से नगर पालिका क्षेत्र के लोग दहशत में है। लालसोट विधानसभा में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। हर दिन उत्पाद मचा कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। अब तो हर दिन बंदरों के द्वारा लोगों को काटने की घटना सामने आ रही है। बंदरों के आतंक से महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी दहशत में है ।
बंदरों के आतंक से लोगों में इतना डर हो गया है ,की लोग अकेले अपने बच्चो को बाहर भी नहीं जाने देते।
बंदर लोगों के घरों से सामान उठाकर ले जाते है। इतना ही नहीं रास्ते से जा रहे राहगीरों पर भी हमला किए जाने से वाहन चालक गिर रहे है।
लोगो ने नगर पालिका के अधिकारियों से बंदर पकड़ने वाले ठेकेदार को बंदरों का ठेका छोड़कर बंदरों को नगर पालिका क्षेत्र से बाहर कहीं जंगल में छोड़ने की मांग की है।
लोगों ने कहा कि बंदरों ने हद से ज्यादा परेशान कर रखा है और नगर पालिका के अधिकारी कोई सुनाई नहीं करते हैं।
आपको बता दे की लालसोट के गणेश कॉलोनी ,नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे, हनुमान वाटिका,जोशी पाड़ा एवम् पुरोहित पाड़ा, रामनगर कटला,न्यू कॉलोनी सहित अनेकों कॉलोनियों में बंदरों ने अपना आतंक मचा रखा है , महिलाएं और बच्चों का छत पर जाना दुश्वार हो गया है, पानी की टंकियां तोड़कर नुकसान कर देते हैं। जीवन को नरक बना रखा सभी लोगो की मांग है की जल्द इस समस्या से निजात दिलाए।
