Voice of pratapgad ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। पहल” मानव सेवा संस्थान के “मेरा पौधा मेरा संकल्प”अभियान के तहत आज
PM SHRI श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर लालसोट मे आम, जामुन,कटहल, अंजीर, शहतूत,बील, अशोक आदि फलदार व छायादार पौधे लगाकर ट्री गार्ड से सुरक्षा प्रदान की गई। विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को नियमित जल डालने व पौधों के बड़ा होने तक उनकी सुरक्षा करने का संकल्प दिलवाया गया।
इस अवसर पर पहल मानव सेवा संस्थान के संयोजक सुनील गुप्ता, सुरेंद्र जांगिड़ , प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक , प्राध्यापक बाबूलाल शर्मा, शिक्षा संघ राष्ट्रीय जिला अध्यक्ष बदराम मीणा, उप शाखा अध्यक्ष अविनाश शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता विमलेश शर्मा, अनुराग शर्मा ,मुकेश पुरोहित और विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
