Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। ग्राम लालपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि सभा से नमन किया गया।
विद्यालय के पंचायत शिक्षक धर्मेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि स्कूल में कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में मौन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर नमन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य चौथमल मीणा ने कहा कि कारगिल का युद्ध 1999 में हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जांबाज शहीदों ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तानी सेना को हराया। इस युद्ध में 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए ।कारगिल युद्ध के असली हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा ने अकेले ही पांच पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया था। यह युद्ध 60 दिनों तक चला था। उन्होंने कहा कि इससे प्रेरणा लेकर हमें हमारे जीवन में अदम्य साहस और संघर्ष से सफलता प्राप्त करनी चाहिए। अंत में राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल भगवान सहाय बैरवा, व्याख्याता रामरूप मीणा, राम भजन मीणा, वरिष्ठ शिक्षक विकास शर्मा ,भौरीलाल बैरवा, जितेंद्र जांगिड़, शिक्षक पप्पू सिंह बंजारा, कंप्यूटर अनुदेशक राकेश जांगिड़ एवं रामफूल बैरवा, हरि प्रकाश जांगिड़, , आशा मीणा ,सुनीता मीणा एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
