कारगिल विजय दिवस पर 537 शहीदों के नाम लगाए 537 पौधे एवं पितृविहीनों को किया पाठ्य सामग्री का वितरण

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। अनुराग सेवा संस्थान लालसोट द्वारा शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरा में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रत्येक शहीद के नाम 537 पौधों का रोपण व वितरण किया गया। तथा अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के पिता विहीन बालक- बालिकाओं को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।
इस अवसर पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी लालसोट शीला मीना ने करगिल युद्ध के शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि सुरक्षित राष्ट्र के लिए सुरक्षित पर्यावरण आवश्यक है। हमारे देश के सैनिक सरहद के प्रहरी बनकर हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं तो हमें भी पर्यावरण प्रहरी बनकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए। सुरक्षित कल के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जन को जागरूक बनाए जाने की आवश्यकता है।
लालसोट नगर की सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना के शौर्य और साहस का प्रतीक है। राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ अपना सर्वस्व कुर्बान कर शहादत देने वाले वीर सपूतों की स्मृति में पौधारोपण कर आने वाले सुरक्षित कल के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्थान के प्रयास वंदनीय है। पिता विहीन बालक बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्य अनुकरणीय है।
समाज सेवी सोनू बिनौरी ने कहा कि संस्थान द्वारा छोटे बालकों के द्वारा पौधारोपण एवं संरक्षण के लिए प्रेरित कर पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का कार्य अनुकरणीय है। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर विद्यालय परिवार के सभी छात्र छात्राओं, अध्यापकों व अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रधानाचार्य रत्तीराम मीना ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
अनुराग सेवा संस्थान के संस्थापक सियाराम शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश ‌‌‍ डालते हुए कहा कि संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण माह के अंतर्गत 31 सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा एवं देखभाल की प्रतिबद्धता के साथ पौधारोपण किया जाएगा। तथा 31 विद्यालयों के 300 से अधिक पिता विहीन बालक बालिकाओं को अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के अन्तर्गत शिक्षण सामग्री वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर कपिल टोरडी, रामनारायण मीणा, संदीप महावर, मुकेश विजय, गोपाल बोहरा, रिंकी शर्मा, पवन बैरवा, मुकेश प्रजापत, लल्लू मीना, मोहन मीना, गोपाल चौधरी, रामसहाय मीना, सरोज कुमावत, हंसराज मीना, सहित कई लोग उपस्थित रहे।