रेवदर बजरी माफिया द्वारा मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी को लेकर बैठक हुई आयोजित

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। जिले के रेवदर में IFWJ पत्रकार संगठन की बैठक का हुआ आयोजन, रेवदर के बुढेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई बैठक, बैठक को लेकर IFWJ पत्रकार संगठन ने निंदा करते हुए एकजुट होने का किया आह्वान। बैठक में माफियाओं की कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं किये जाने पर हुई चर्चा, जिसके बाद IFWJ पत्रकार संगठन ने डिप्टी रूपसिंह इंदा से मुलाकात कर प्रकरण में निष्पक्ष जांच करने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की रखी मांग, इस दौरान कई पदाधिकारी व सदस्य रहें मौजूद।