मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संत रामपाल महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह 

प्रतापगढ़। रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सामुदायिक भवन में मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संत रामपाल महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और संत रामपाल महाराज का ज्ञान श्रवण किया। सत्संग में संत रामपाल ने कबीर साहेब की वाणी का जिक्र कियाः “कबीर, पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया ना कोय। ढ़ाई आखर प्रेम के, पढ़े सो पंडित होय।।” अर्थात्, ब्रह्मा को चारों वेदों का ज्ञाता माना जाता है। वे सदा वेदों को पढ़ते हैं
और अन्य को समझाते हैं। लेकिन वेद या अन्य शास्त्र पढ़ने का उद्देश्य परमात्मा प्राप्ति है। परमात्मा उसी को मिलता है जिसमें परमात्मा के प्रति प्रेम उमड़े। आँखों से आँसू चलने लगें। इसलिए जिस भक्तात्मा में परमात्मा का प्रेम जागा है, वही सच्चा पंडित है और सत्य साधना कर रहा है।
संत रामपाल महाराज के अनुयायियों ने बताया कि वे दहेज मुक्त और नशा मुक्त समाज का निर्माण कर रहे हैं और समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। उनके प्रवचनों से लोगों में आत्मिक शांति और आपसी समन्वय की भावना पैदा हो रही है। साथ ही, उन्होंने बताया कि विश्व भर में संत रामपाल महाराज द्वारा दिए गए आध्यात्मिक ज्ञान से क्रांति आ रही है।