Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़ । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम “मन की बात” के 112 वें संस्करण को प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने पार्टी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ सुना । “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा वर्ग से आत्मीय संवाद, पीढ़ी के अंतर को दूर करने के प्रयास की प्रेरणा दी और आने वाले स्वतंत्रता दिवस को हम किस तरह से बेहतर मना सके उसको लेकर आव्हान किया । प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि 7 अगस्त को हम राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज कल जिस तरह हैंडलूम उत्पादों ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, वो वाकई बहुत सफल है, जबरदस्त है। उन्होंने मन की बात में कहा कि खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है और खादी की बिक्री 400% बढ़ी है।
खादी की, हैंडलूम की, ये बढ़ती हुई बिक्री बड़ी संख्या में रोजगार के नए अवसर भी बना रही है। इस उद्योग से सबसे ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा भी उन्हीं को हो रहा है।
अब तो कई निजी कंपनियां भी एआईके माध्यम से हैंडलूम उत्पाद और बढ़ावा दे रही हैं। भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 112वे संस्करण को राजस्व मंत्री के साथ
सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी नरेंद्र गिरी गोस्वामी , पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी, सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, पूर्व जिला प्रवक्ता हार्दिक छोरिया , जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सिसोदिया , अरनोद मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी, दलोट मंडल महामंत्री रतनलाल मीणा, मन की बात के जिला संयोजक नीलेश सेठिया , किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रभु लाल गुर्जर , दुर्गेश गोस्वामी , अशरफ खान , पार्षद अमित जैन , गोविंद कुमार तेली, प्रतीक खोईवाल, मनीष गुर्जर ,प्रतीक शर्मा, प्रीति रितेश सोमानी , सावित्री सोनी , नारंगी मीणा, शीतल चनाल, स्नेहलता शर्मा , विजय लाला शर्मा, विकास चनाल , सुहागपुरा मंडल उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा, महामंत्री श्यामलाल मीणा , विजय माली, रंजीत मीणा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों ने भी सुना ।
