Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
जयपुर। कावेरी पथ मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में आज पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, इंटरनेशनल ऑर्बिटर भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि इसमें 56 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें
महिला वर्ग में वाणी जैन प्रथम, जिया कंवर द्वितीय व पुरुष वर्ग में अनंत जैन प्रथम, आशुतोष सोनी द्वितीय, प्रिंस चौधरी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सुनील जैन गंगवाल व स्कूल प्रिंसिपल अनू चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर, शतरंज की बिछात पर पहला कदम चलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी के के गुप्ता ,श्री दिगंबर जैन समाज समिति वरुण पथ के अध्यक्ष एम. पी. जैन, भागचंद जैन, संजीव गोठवाल ,हनुमान प्रसाद, विमल कुमार ,गजेंद्र प्रसाद ,अरविंद चांवला , पी ई टी डाक्टर मोहनलाल चौधरी व अन्य अध्यापक गण के साथ बहुत सी संख्या में अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल अनू चौधरी ने बताया कि इस तरह का टूर्नामेंट स्कूल में पहली बार हुआ है, यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के अलावा अन्य बच्चों वह अभिभावकों के लिए भी काफी प्रेरणादायक रहेगा। इस सफल कार्यक्रम के लिए चेस पेरेंट्स एसोसिएशन , मुख्य अतिथि सुनील जैन गंगवाल एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन का आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि सुनील जैन गंगवाल व प्रिंसिपल अनू चौधरी ने प्रतिभावान सफल खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह बैठकर व अन्य सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया।
चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव ललित बरडिया ने बताया सितंबर 7 व 8 को एसएमएस इनडोर स्टेडियम में ओपन अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन होगा , जिसमें ₹300000 कैश एवं बहुत सी ट्रॉफीज प्राइज मनी के रूप में रखी जाएगी।
