Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वाल्मीकि समाज की वाजिब मांगों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है जिस पर वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है अगर सरकार द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम और उग्र आंदोलन की और अग्रसर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी अधिक जानकारी देते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जितेंद्र पवार ने बताया कि चल रहे राजव्यापी आंदोलन में 1 अगस्त 2024 को प्राप्त 10:00 बजे हेरिटेज नगर निगम जयपुर में जयपुर सहित संपूर्ण राजस्थान के कर्मचारी गणों की एवं सफाई कर्मचारी संगठनों के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी की आंदोलन की आगमी रणनीति बनाने हेतु अति महत्वपूर्ण मीटिंग रखी गई है जिसमें प्रतापगढ़ से भी प्रतिनिधि मंडल जयपुर जायेगा। प्रतापगढ़ के सभी कर्मचारी साथियों ने सहयोग दिया और सरकार से मांग की है परंपरागत रूप से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवाओं को 100%रोजगार दिया जावे व 2012 व 2018 कोर्ट केस वालों को जिनका कोर्ट द्वारा निर्णय हो गया है उन सभी लोगों को नियुक्ति आदेश जारी किया जावे।
हड़ताल स्थल पर आज नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयलाल अहीर, नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर, पार्षद नेहा अहीर, पार्षदगण शकील , आशीष शर्मा, संजय धोबी, राजू भाई, अक्षय अहीर, मनोज सांखला, शाकिर शेख, आशीष अहीर, सभी पार्षदों ने भी अपना समर्थन दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर वाल्मीकि समाज की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। सफाई मजदुर कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष हसमुख चनाल,सफाई मजदुर कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष दिलीप तेजस्वी, वाल्मीकी महासभा के वासु कजानी, दिनेश घावरी, ने भी अपनी पुरी कार्यकरिणी सहित चल रही हड़ताल में शामिल होकर समर्थन किया। हड़ताल में सभी वाल्मीकि समुदाय रहा उपस्थित।
