Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबुरोड़ आज भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष परसाई की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी,पूर्व विधायक जगसीराम कोली,के सानिध्य में एवं वरिष्ठ बाबू पटेल,नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण,जिला मंत्री अजय वाला,प्रकाश रावल,अनुराधा जैन,पूर्व अध्यक्ष भगवानदास कुमावत,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु मारू की उपस्थिति में आबूरोड़ नगर मण्डल की प्रथम कार्यसमिति बैठक का आयोजन ज्ञानदीप भवन में हुआ।
सर्वप्रथम सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात मण्डल महामंत्री दिपेश अग्रवाल ने मंच संचालन करते हुए सभी मंचासीन अतिथियों का नगर मण्डल के नवमनोनित पदाधिकारियों से स्वागत करवाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलामंत्री प्रकाश रावल एवं अजय वाला ने बताया ने की कार्यसमिति के आयोजनों से कार्यकर्ता मजबूत होता है,उसमें आत्मविश्वास बढ़ता है और पार्टी में सक्रियता का संचार होता है,जिससे पार्टी मजबूत होती है।
वरिष्ठ बाबूभाई पटेल ने कहा कि आज भाजपा देश की ही नही पूरे विश्व की सबसी बड़ी पार्टी है,पार्टी को इस मुकाम पर पहुचाने के लिए देश के अनगिनत कार्यकर्ताओ ने बहुत संघर्ष एवम त्याग किया है।
जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत ने कहा कि कार्यसमिति का आयोजन पहले राष्ट्रीय स्तर पर,फिर प्रदेश स्तर पर,फिर जिला स्तर पर ओर अंत मे मंडल स्तर पर होता है। हमारी जिला कार्यसमिति की बैठक 20 जुलाई को ऊंदरा गांव में आयोजित हुई थी।
पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने बताया 1 श्रेष्ठ कार्यकर्ता बनने के लिए हमे बार बार कार्यसमिति बैठकों का आयोजन करना चाहिये,कार्यसमिति बैठकों में हर कार्यकर्त एवम पदाधिकारी को शहर से संबंधित या अन्य कोई भी समस्या हो को खुल के बोलने की अनुमति दी जाती है,तथा उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयाश किया जाता है।
जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा सत्ता और संगठन के तालमेल को सामंजस्य बिठाने के लिए कार्यसमिति बैठकों का आयोजन किया जाता है,कार्यकर्ताओं की परेशानियों के निराकरण के लिए कार्यसमिति की बैठक की जाती है।आज की बैठक में पार्षदों एवम कार्यकर्ताओ ने शहर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया उसे तत्काल अधिकारों एवम कर्मचारियों से बात कर उनका निराकरण किया।
मण्डल अध्यक्ष मनीष परसाई ने सभी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारीयो को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद कहा।कार्यक्रम में चाय एवम अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गयी थी।
इस दौरान भाजपा के मंडल महामंत्री दिपेश अग्रवाल, राधेश्याम शाक्य, हरेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष शैलेश अवस्थी,प्रेमसिंह लोधा,राजेंद्र गेहलोत, रमेश बंजारा, मुकेश मोदी, प्रीति वाजपेई, नगर मंत्री रवि पटेल, अशोक माली, हेमलता कालरा,राजीव मारू,देवेंद्र निगम कोषाध्यक्ष दिलीप सोनी,मीडिया प्रभारी पुलिन छंगाणी ,नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, पार्षद मोहन बंजारा, इमामुद्दीन मोयल, दीपक कुमार, अभिषेक मेरू, सुरेखा मोदी, भाजपा युवा मोर्चा के तपेश सेन,मनीष लखारा, सुर्य प्रताप सिंह, राजा बंजारा,मदन सिंह कोली, कनक सिंह कोली, देवराज सिंह, पंकज भूरा, महेंद्र सिंह, किशोर परिहार, सुरेश धवलेशा, बाबू भाई बंजारा, भंवरलाल बंजारा, दिनेश बंजारा, राजेश पाण्डे, मुकेश धवलेशा, भेरूलाल गोयल, प्रवीण बंजारा, अमरसिंह राव, ललित शर्मा, मुकेश कुमार, रूपसिंह, विनय कुमार, कपिल खण्डेलवाल, कुन्दन सिंह, वरूण उपाध्याय, सोहन सिंह, मनोज मेघवंशी, सुरेश बंजारा, मोहित सोलंकी, आलोक, लक्ष्मी नारायण, सलीम खान, महेंद्र प्रसाद, महिला मोर्चा की संगीता शर्मा, अलका मोदी, सुशीला मेघवंशी, लीला मालवीया, संतोष भाटी, कुलसूम बानो, एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष लतिफ खान ,प्रकाश राणा,चेतन अग्रवाल,हितेश सैनी,संजय परमार,सलीम,छोटेलाल, नीलेश राणा,दुर्गेश राव,भेरूलाल,मुरीद कुरेशी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
